By rochita 

कॉकरोच भगाने के घरेलू नुस्खे।

मार्केट में कॉकरोच से छुटकारा पाने के लिए तरह-तरह के केमिकल मिलते हैं लेकिन इन केमिकल से घर के सदस्य बीमार हो गए।

तेज पत्ता का चुरा बना लें फिर इसे रसोई के हर कोने में या फिर जहां पर भी ज्यादा कॉकरोच हों वहां पर डाल दें। इसकी गंध से छिपे हुए कॉकरोच भी बाहर निकल आते हैं और वहां से भाग जाते हैं।

बोरिक पाउडर आटे में गूंद कर क छोटी-छोटी गोलियां तैयार कर लें। रसोईघर में जहां भी कॉकरोच हैं एक-एक गोली वहां रख दें कॉकरोच गायब हो जाएंगें

बेकिंग सोडा और इसमें चीनी मिलाकर इस घोल को रसोई और घर के हर उस कोने में डाल दें जहां पर कॉकरोच होते हैं।

रसोई के हर कोने में एक-एक लौंग रख दें और इसे हर महीने बदलते रहे इससे कॉकरोच की समस्या आपकी रसोई और घर से हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी।

घर में अंडा हैं तो इसक छिलका शेल्फ पर कुछ देर के लिए रख कर छोड़ दें कॉकरोच आसानी से खुद ही गायब हो जाएंगें।

घर में केरोसीन का तेल है तो आप इसकी कुछ बूंदें अपनी रसोई के कोनों में डाल दें। इससे कॉकरोच कभी भी रसोई में नज़र आएंगें।

चिकन की कैबिनेट पर रेड वाइन छिड़क दें ऐसा करने से कॉकरोच की परेशानी दूर हो जाएगी।

नीम में कीटनाशक गुण होते हैं। ऐसे में कॉकरोच से निजात पाने के लिए इसका इस्तेमाल आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।