By rochita 

बाल हो जाएंगे लंबे, काले और घने बस आजमाना होगा मेथी दाने के ये कारगर उपाय।

बालों से जुड़ी समस्याओं से जूझ रही हैं तो एक बार आपको मेथी दानों का उपयोग भी करना चाहिए।

मेथी दाना बालों के लिए अमृत के समान है। इसमें मौजूद प्रोटीन और निकोटिनिक एसिड बालों को अंदर से पोषण देने में मदद करते हैं।

मेथी दाना बालों में लगाने से बाल झड़ने की समस्या भी दूर हो जाती है।इसमें लेसिथिन भी पाया जाता है, जिससे बाल मजबूत होते हैं और मुलायम भी होते हैं।

मेथी दाने को पानी में कुछ देर भिगो लें और फिर इसका पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को शैम्पू करने से पहले 30 मिनट तक लगा कर रखें और फिर गुनगुने पानी से सिर धो लें।

मेथी दाने को आप अपने नारियल तेल में मिला सकते हैं। इसके लिए आप सबसे पहले नारियल तेल में 1-2 चम्मच मेथी दाना डालें और इसे गर्म कर लें।

मेथी दाना और दही का इस्तेमाल भी बालों के लिए काफी अच्छा माना जाता है।

बालों के झड़ने को रोकने के लिए आप मेथी दाने को नारियल तेल में मिलाकर इस्तेमाल करें.

बालों को मजबूत बनाने के लिए आप दो चम्मच मेथी दाने को पानी में उबाल लें और ठंडा कर लें.पानी को छान लें और इस पानी से अपने बालों को धोएं

मेथी के बीज में भरपूर मात्रा में आयरन, जिंक, हेल्‍दी फैट और प्रोटीन पाए जाते हैं जो बालों को भरपूर न्‍यूट्रीशन देने के काम आता है. इसमें एंटी फंगस और एंटी इन्‍फ्लामेट्री तत्‍व होते हैं जो बालों के ग्रोथ के लिए जरूरी है.