ज़रीन खान के वेस्टर्न लुक है बेहद कमाल 

By rochita

ज़रीन खान को सफ़ेद रंग की इस पोशाक, सफ़ेद फ्लेयर्ड पैंट, सफ़ेद क्रॉप टॉप और सफ़ेद जैकेट पहने देखा गया।

जरीन खान ने इस इवेंट में ब्लैक ड्रेस को चुना. स्लिट गाउन में वह काफी खूबसूरत लग रही थीं.

मरून रंग के पंजाबी पायजामा के साथ मैचिंग का टॉप और साथ में ब्लू रंग का श्रग जंच रहा है।

अभिनेत्री जरीन खान अपने इस काले लिबास में बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं।

जरीन ने बॉडी फिट हाई थाई स्लिट कट गाउन पहना है, जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि ये खास तौर पर एक्ट्रेस के लिए ही तैयार किया गया है।

जरीन खान ने बोल्ड अंदाज में पोज देते हुए देखा जा सकता हैl उन्होंने एक खूबसूरत ड्रेस पहन रखी हैl

जरीन खान ने थाई हाई स्लिट गाउन पहन रखा है और वह काफी खूबसूरत लग रही हैं