By rochita
यामी की पहनी यह मल्टी-कलर सीक्वेन ड्रेस डिजाइनर निकिता वाधवा महिसालकर द्वारा डिजाइन की गई है
एक्ट्रेस की तरह ही ये रेड ड्रेस को रीक्रिएट कर सकती हैं. इन दिनों डीप नेक लाइन मिनी ड्रेसेस चलन में है.
यामी ने यह भूरे रंग की रैप-अराउंड मिडी ड्रेस पहनी। प्लेट्स वाली यह ड्रेस बेल्ट और बटन डिटेलिंग के साथ आई।
यह ड्रेस दिखने में जितनी खूबसूरत है उससे भी कई ज्यादा खिलकर इसका लुक तब आता है जब इसे पहना जाए.
यामी व्हाइट और येलो रंग की मिनी ड्रेस में काफी प्यारी लग रही हैं.
यामी वाइट कलर की स्कर्ट और ऑफ-शोल्डर ब्लू ब्रालेट टॉप में में नजर आ रही हैं।
यामी गौतम ने वाइट कलर की वन साइड शोल्डर ड्रेस को कैरी किया है. इसमें वह बेहद बोल्ड और आकर्षक दिख रही हैं.