यामी गौतम ट्रेडिशनल लुक में लगती है बला की खूबसूरत 

By rochita

सिंपल व्हाइट साड़ी  के साथ यामी ने यहां स्टेटमेंट ज्वेलरी पहनी है और इस लुक को न्यूड मेकअप और मैसी पोनी हेयरस्टाइल के साथ कंप्लीट किया है.

यामी गौतम इस डार्क पिंक बनारसी साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

यामी ने जरी की कढ़ाई वाली राजस्थानी चोली पहनी हुई है और रेड सिल्क लहंगे के साथ इसे पेयर किया है.

यामी ने प्रिटेंड पिंक अनारकली सूट के साथ ऑफ-व्हाइट दुपट्टा और स्टेंटमेंट ईयररिंग्स कैरी किया है जिनमें उनका एथनिक लुक बेहद एलिगेंट लग रहा है

ग्रे कलर की इस साड़ी में यामी गौतम ने सिंपल यू नेक ब्लाउज पहना है. लुक को कंप्लीट करने के लिए यामी ने गोल्डन कलर के ईयररिंग्स के साथ लाइट मेकअप किया है और खुले बाल रखें हैं

एक्ट्रेस ने ग्रीन कलर का फ्लोरल प्रिंट वाला सूट पहना हुआ है जिसमें गोल्डन एंब्रॉयडरी की गई है.

घर परिवार में कोई वेडिंग फंक्शन है तो आप उनकी तरह लहंगा कैरी कर सकती हैं