By rochita
इस अवॉर्ड शो के लिए उन्होंने ये कलरफुल ड्रेस पहन रखी थी जिसमें वे बेहद उम्दा लग रही थीं.
इस शर्ट ड्रेस को सोनाली ने ऑक्सीडाइज्ड ईयररिंग और फिंगर रिंग्स से एक्सेसराइज किया है।
सोनाली ने लूज टॉप पहना है, जो बल्की फिगर वाली महिलाओं के लिए भी सही है।
सैटिन सिर्फ ग्लैम नहीं बल्कि ग्रेसफुल लुक भी दे सकता है, यह सोनाली के इस लुक से प्रूव होता है।
सोनाली बेंद्रे ने ब्राउन कलर का ट्राउजर पहना है और इसके साथ स्काई ब्लू कलर का टॉप।
ब्लैक और रेड कलर के इस पैंट सूट में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
इस रेड ड्रेस में सोनाली बेंद्रे बहुत ही खूबसूरत लग रही है