श्वेता तिवारी वेस्टर्न लुक में लगती है ग्लैमरस

By: Rochita

september 19, 2024

इस इस रेड कलर के पोल्का डॉट ड्रेस में श्वेता किसी कॉलेज गोइंग गर्ल की तरह लग रही हैं।

इस ब्लैक कलर के टू पेस ड्रेस में श्वेता बेहद हॉट लग रही हैं।क्लबिंग या फिर हैंगऑउट के लिए ये ड्रेस परफेक्ट है।

श्वेता का ये लुक बेहद ही खूबसूरत है। पिंक कलर की वन शोल्डर शॉर्ट ड्रेस में श्वेता कमाल की लग रहीं हैं।

इस फ्लोरल ड्रेस में श्वेता की उम्र का अंदाजा लगाना काफी मुश्किल है। इस में वो बेहद खूबसूरत लग रहीं हैं।

फुल स्लीव की पर्पल ड्रेस में श्वेता ने हॉट अंदाज में फोटोज शेयर की थीं।

वन हैंड स्लीव बॉडीकॉन ड्रेस में जब श्वेता ने फोटोज शेयर कीं तो इन पर से नजर हटाना काफी मुश्किल हो गया था।