वेडिंग फंक्शन के लिए बेस्ट है शनाया कपूर के लहंगे 

By rochita

शनाया कपूर अनीता डोंगरे के आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

शनाया कपूर का ये पिंक लहंगा प्रिटी लुक दे रहा है. बनारसी फैब्रिक का बना ये लहंगा पहनने में भी काफी लाइट वेट रहेगा.

रंग के हैवी लंहगे में कुछ फोटोज शेयर की थीं, जिसे काफी पसंद किया गया।

इस तरह का गोल्डन लहंगा और उसके साथ ट्यूब स्टाइल का ब्लाउज आपको शादी में ग्लैमरस लुक देगा।

इस तरह का मल्टीकलर लहंगा आपको जरूर पसंद आएगा। इस लहंगे के साथ बैकलेस और स्लीवलेस ब्लाउज बनवाकर आप अपने लुक को पूरा कर सकती हैं।

शनाया के जैसा फिशकट गोल्डन लहंगा अपने लिए तैयार करा सकती हैं। ये आपको ग्लैम लुक देने में आपकी मदद करेगा।

शनाया के जैसा फ्लोरल वर्क वाला लहंगा अपने लिए तैयार करा सकती हैं। ये दिन की शादी में भी बेहद खूबसूरत दिखेगा।