By rochita
एक्ट्रेस ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं और उनका लुक फैंस को बेहद प्यारा लग रहा है.
सरगुन कैजुअल लुक में भी कमाल लगती हैं. इसमें उन्होंने डेनिम कोर्सेट के साथ न्यूट्रल टोंड कार्गो पैंट पहनी हुई है.
इस लुक में सरगुन ने नीले रंग का पैंटसूट पहना है. इसको उन्होंने सफेद रंग की लूज शर्ट के साथ पेयर किया हुआ है
सरगुन ने रिब्ड जींस के साथ टूयूब टॉप कैरी किया हुआ है और इसके उपर लूज शर्ट पहना हुआ है जो बेहद ही स्टाइलिश लग रहा है.
सरगुन मेहता के इस ड्रेस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं। इसमें उन्होंने मैटेलिक कलर वाली ड्रेस को स्टाइल किया है। इसमें सीक्वेंस और मैटेलिक स्टोन वर्क का इस्तेमाल किया गया है।
एक्ट्रेस ओपन हेयर और मिनी वन पीस ड्रेस पहन अपने टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही है।
सरगुन की रेड कलर की ये ड्रेस भी बेहद स्टाइलिश नजर आ रही है।