जल जाएँगी मोहल्ले की आंटियाँ,जब ट्राई करेंगी रिद्धिमा पंडित के ट्रेडिशनल लुक 

By: Rochita

september 20, 2024

रिद्धिमा ने सीक्‍वेंस वर्क वाली साड़ी पहनी है। साड़ी के साथ उन्‍होंने डिजाइन प्‍लंजिंग नेकलाइन वाला बिकिनी ब्‍लाउज पहना है।

अगर आप भी अपने लिए शरार कुर्ता की डिजाइन तलाश रही हैं तो आप भी रिद्धिमा के इस लुक से टिप्‍स ले सकती हैं।

रिद्धिमा पंडित ने इस ब्लैक कलर की साड़ी के साथ बोल्ड ब्लाउज कैरी किया है। एक्ट्रेस ने डीप नेक वाला ब्लाउज पहना है।

इस तस्‍वीर में रिद्धिमा ने भी कस्‍टमाइज साड़ी  पहनी हुई है। इस तरह की साड़ी के साथ आप डिजाइन ब्‍लाउज कैरी कर सकती हैं और पल्‍लू को काउल स्‍टाइल में ड्रेप कर सकती हैं।

आइस ब्‍लू कलर के इस लहंगे के साथ रिद्धिमा ने कॉरसेट स्‍टाइल मैचिंग चोली पहनी है।

इस येलो कलर के शरारा लुक में रिद्धिमा पंडित बला की खूबसूरत लग रही है