By rochita
रानी ने दुर्गा पूजा के लिए गोल्डन कांजीवरम साड़ी को चुना। जिसके साथ स्टेटमेंट टैंपल ज्वैलरी और गले में मंगलसूत्र में रानी का लुक खूबसूरत लग रहा है।
बनारसी सिल्क की बॉर्डर वाली गुलाबी साड़ी में रानी मुखर्जी किसी रानी की तरह लग रही थीं.
रानी मुखर्जी की तरह ऐसी दो रंग की साड़ी के साथ बन हेयर लुक अपनाएं और साथ में गजरे, कॉन्ट्रास्ट कलर के बीड्स जूलरी से अपने लुक को कंप्लीट करें
रानी मुखर्जी का यह रेड बनारसी साड़ी लुक कमाल का है। इसे परफेक्ट वेडिंग लुक देने के लिए उन्होंने हेवी गोल्डन जूलरी पहनी है।
रानी मुखर्जी ने सिल्क साड़ी को बंगाली स्टाइल में पहना है. वहीं हाथों में बैंगल्स और मिनीमल ज्वेलरी के साथ लुक को पूरा किया है.
रानी मुखर्जी इस मैटेलिक साड़ी में स्टनिंग लग रही हैं. लाइट मेकअप और ईयररिंग उनके लुक को कॉम्पलिमेंटेबल बना रहे हैं.
रानी मुखर्जी की तरह फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ी समर वार्डरोब में शामिल करना एक अच्छा ऑप्शन है.