By rochita
नोरा का बॉडीकॉन शिमरी ड्रेस पहन रखा है. फ्रंट थाई हाई स्लिट ड्रेस के साथ नोरा ने अपने बालों को बांधकर रखा है.
नोरा पीच कलर की बहुत ही खूबसूरत सी फ्रॉक पहन रखी है जिसमें बॉबी प्रिंट किया हुआ है.
पीले रंग की लॉन्ग ड्रेस में नोरा बेहद सिजलिंग लग रही हैं. कट आउट वन शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस को उन्होंने बेहद ही ग्रेस के साथ कैरी किया हुआ है
अपने इस ग्लैमरस लुक में नोरा फ्रंट स्लिट और डीप नेक वन पीस ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं और उसे स्टाइलिश चो कर के साथ पेयर किया हुआ है.
नोरा हर बार अपने फैंस को अपना दीवाना बनाने में सबसे आगे रहती हैं, और इस बार भी डीवा खूबसूरत येलो बॉडीकॉन मिडी ड्रेस में नज़र आईं हैं.
नोरा ब्लू ऑफ शोल्डर बॉडीकॉन गाउन में नजर आईं. उनका ये गाउन बेहद ही स्टनिंग था. नोरा के विंटेज लुक की फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
नोरा रेड कलर की ऐसी ड्रेस पहनकर कैमरे के सामने आईं कि उनके हुस्न के जादू से कोई बच नहीं सका.