साड़ी में नोरा फ़तेहि ने ढाया कहर

By rochita

पीच कलर के टिशू ऑरगैंज़ा साड़ी में नोरा एक परफेक्ट भारतीय नारी दिखाई दे रही हैं।

पेस्टल ग्रीन कलर की इस साड़ी को नोरा ने ऐसे स्टाइल किया है, जिससे वो ट्रेडिशनल लुक में भी काफी ग्लैमरस दिखाई दे रही हैं।

नोरा ने बेबी पिंक कलर का सेक्विन साड़ी चुना है, जो उनके स्टाइल के साथ पूरी तरह से मैच कर रहा है। अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने कानों में केवल ईयर स्टड्स पहने हैं।

इस गोल्डन कलर की सी थ्रू साड़ी में नोरा फतेही काफी क्लासी दिख रही हैं। साड़ी को उन्होंने कट स्लीव मैचिंग ब्लाउज के साथ स्टाइल किया

पीकॉक ब्लू प्रिंटेड साड़ी में नोरा फतेही किसी बॉस लेडी से कम नहीं दिख रहीं। इस खूबसूरत साड़ी को एक्ट्रेस ने ब्राउन बेल्ट के साथ स्टाइल कर इसकी खूबसूरती को और भी बढ़ा दिया है।

ल प्रिंट वाली ऑर्गेंज़ा साड़ी चुनी जिसे उन्होंने पर्ल नेकलेस और मिनिमल मेकअप के साथ स्टाइल किया था.

नोरा फतेही के चिकनकारी वर्क वाले इस बेबी पिंक साड़ी लुक से नजरें हटा पाना काफी मुश्किल है।