By rochita
माधुरी दीक्षित हर तरह के आउटफिट में कमाल की दिखती हैं। उन्होंने थ्री-पीस हैवी एम्ब्रॉयडरी सूट स्टाइल किया है जो कॉकटेल फंक्शन के लिए एकदम सही है।
माधुरी दीक्षित ने एक ब्लू को-ऑर्ड सेट स्टाइल किया है जिसमें फ्लेयर्ड पैंट और सेंटर-नॉट है जिसमें फ्लेयर्ड स्लीव्स वाला टॉप है।
क्रॉप टॉप और पलाज़ो प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए पहनने के लिए एकदम सही इंडो-वेस्टर्न आउटफिट हैं।
माधुरी ने फ्लेयर्ड पैंट के साथ एम्ब्रॉयडरी क्रॉप टॉप को स्टाइल किया है। उन्होंने इस आउटफिट को लॉन्ग फ्लोर-टचिंग जैकेट के साथ लेयर किया है जो इस आउटफिट की हाईलाइट है।
माधुरी दीक्षित ने क्रॉप टॉप के साथ फ्लोरल स्कर्ट को स्टाइल किया है और साथ ही केप स्टाइल दुपट्टा लिया है। उन्होंने अपने लुक को खूबसूरत इयररिंग्स के साथ पूरा किया है।
इस लुक में माधुरी ने क्रॉप टॉप के साथ रेड बॉटम को स्टाइल किया है। इस लुक में मल्टीकलर केप उनके स्टाइल को कई गुना एन्हॉन्स कर रहा है।
माधुरी ने टर्किश ब्लू कलर की प्री डेप्ड साड़ी पहनी हुई हैं जिसमे वह कहर ढा रही हैं।