वेडिंग सीजन में ट्राई करे ख़ुशी कपूर के ट्रेडिशनल लुक 

By rochita

ख़ुशी कपूर का यह पूरा आउटफिट दक्षिण भारतीय शिल्प कौशल से इंस्पायर था.

डीप नेकलाइन वाले मर्मेड कट लहंगे में खुशी कपूर का अंदाज बेहद गॉर्जियस लग रहा है

पिंक साड़ी लुक में भी खुशी कपूर का लुक बेहद एलिंगेंट लग रहा है. उनकी साड़ी में हैवी मिरर वर्क किया गया है.

खुशी ने व्हाइट कलर का नेट लहंगा पहना है, जिसमें व्हाइट कलर से एंब्रॉयडरी की गई है।

इस वाइट कलर की साड़ी में ख़ुशी कपूर बेहद ही खूबसूरत लग रही है 

 ख़ुशी कपूर का ये ब्लू साड़ी लुक कमाल का है इसमें ख़ुशी बला की खूबसूरत लग रही है 

खुशी कपूर का ये यूनिक गुलाबी लहंगा, जिसमें वे बेहद खूबसूरत और आकर्षक लग रही थीं।