By rochita
करिश्मा कपूर ने रेड कलर की सिंपल बॉडीकॉन ड्रेस पहनी है, जिसके साथ मैचिंग हाई हील्स कैरी की हैं।
ब्लैक कलर के टॉप और स्कर्ट पर नेट में स्ट्रिप डिजाइन दिया गया है, जो दिखने में काफी आरामदायक लग रहे हैं।
करिश्मा कपूर पेस्टल ब्लू टॉप के साथ बेज ट्रेंच कोट और मैचिंग प्लीटेड पैंट पहने नजर आ रही हैं।
कपूर खानदान की बेटी करिश्मा कपूर ने ब्लैजर को ड्रेस के साथ पहनकर अपना स्टाइलिश अवतार दिखाया है।
करिश्मा कपूर ने सफेद ट्यूनिक टॉप पहना है जो सिंपल और एलीगेंट लुक दे रहा है।इसके साथ करिश्मा ने ज़िगज़ैग प्रिंट वाली फ्लेयर्ड पैंट्स पहनी हैं, जो उनके लुक में फंकी और रेट्रो टच दे रहा हैं।
करिश्मा ने इसके साथ गोल्डन इयरिंग कैरी किए हैं। इस तरह की ड्रेस आप ऑफिस पार्टी या रिसेप्शन में पहन सकती हैं
करिश्मा कपूर को ब्लैक मैक्सी ड्रेस में पेरिस में स्पॉट किया गया. स्टनिंग ब्लैक वन शोल्डर में मैक्सी ड्रेस में करिश्मा कपूर का लुक बेहद ग्लैमरस लग रहा है