दिल हार बैठे फैंस करिश्मा कपूर को ट्रेडिशनल में देख 

By rochita

करिश्मा कपूर अनारकली सूट पहन किसी अप्सरा जैसी नजर आ रही हैं. उनका कंप्लीट लुक बहुत सुंदर दिख रहा है.

करिश्मा ने इस साड़ी के साथ बैकलेस ब्लाउज पहना है और बीड्स इयरिंग व नेकपीस स्टाइल किए हैं।

करिश्मा कपूर ने सिल्क की लॉन्ग कुर्ती के साथ शरारा कैरी किया है, जिसमें गोल्डन प्रिंट दिया गया है।

करिश्मा कपूर ने व्हाइट कलर की लॉन्ग कुर्ती के साथ लॉन्ग स्कर्ट पहनी है, जिसमें गोल्डन एंब्रॉयडरी की गई है।

करिश्मा कपूर फ्लोरल लहंगा पहने अपनी खूबसूरती फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।

अभिनेत्री हरे रंग के अनारकली कुर्ते में नजर आ रही हैं। डिजाइनर पुनीत बालन की इस ड्रेस में अभिनेत्री किसी हुस्न परी से कम नहीं लग रही हैं।

करिश्मा कपूर के इस लूक को ट्राई करें, आप पार्टी में काफी खूबसूरत लगेंगी।