वेस्टर्न लुक में कंगना रनौत ने ढाया कहर

By rochita

इस ड्रेस के साथ कंगना ने हाई हील्स पहन रखे हैं। कंगना का ये वेस्टर्न लुक बेहद ग्लैमरस है।

कंगना ने ब्लैक और गोल्डन कलर का टाइट वन पीस कैरी किया हुआ है। इसके साथ उन्होंने ब्लैक बूट्स पहने हैं।

कंगना अपनी फिगर को फ्लॉन्ट करती दिख रही थीं, तो वहीं किनारे पर हेमलाइन तक दी गई कट वर्क की डिटेलिंग बहुत ही कमाल लग रही थी।

कंगना सिल्वर सीक्वेंस से सजी आउटफिट में नजर आ रही थी, जिसमें किनारे पर दिए गए स्लिट में वह टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट करती दिख रही थीं।

इस लुक में कंगना की ड्रेस में जहां किनारे दिया गया थाई-हाई स्लिट उनके लुक में सेक्सीनेस ऐड कर रहा था, तो वहीं डीप प्लंजिंग नेकलाइन उन्हें बोल्ड दिखाने का काम कर रहा था।

इस तस्वीर में वह भले ही मोनोक्रोम आउटफिट में नजर आ रही हैं, लेकिन उनकी अलग हेयरस्टाइल हर किसी का ध्यान खींच रही है।

कंगना ने लाइट कलर का हाई स्लिट गाउन पहना था जिसमें वह बेहद ग्लैमरस लग रही थीं।