By rochita
कंगना ने ऑरेंज साड़ी पहनी है, जिसके साथ मैचिंग जूलरी भी कैरी की है।
कंगना ने सफेद रंग की साड़ी पहनी है। इस साड़ी का पैटर्न साउथ इंडियन स्टाइल का है, जिसमें गोल्डन बॉर्डर और सुनहरे जरी का काम हुआ है।
कंगना ने जड़ाऊ लहरिया लहंगा पहना हुआ है। लहंगे में टेक्सटाइल इफेक्ट के साथ बॉर्डर के चारों ओर बोर इंट्रैक्ट गोल्डन जरी की कढ़ाई हुई है।
कंगना रनौत का परम्परागत साड़ी लुक एक तरह से ट्रेंड बन गया। हाल ही उन्होंने हरे रंग की महाराष्ट्रियन पैठानी रेशम साड़ी पहनी।
एक्ट्रेस ने पेस्टल कुर्ते के साथ ब्राइट कलर का पैंट वियर किया है. इस आउटफिट में इंट्रीकेट एंम्ब्रॉएड्री है. दुपट्टे को शॉल्डर पर कैरी किया है.
पेस्टल कलर की साड़ी तलाश रही हैं तो इस तरह की पिंक साड़ी चुन सकती हैं. इस साड़ी के बॉर्डर पर थ्रेडवर्क किया गया है.
कंगना ही तरह बैलून स्लीव स्टाइल ब्लाउज चुन सकती हैं. पूजा या फिर किसी फंक्शन के लिए इस तरह का ब्लाउज आपके लुक को निखारने का काम करेगा.