By rochita
इस ब्लैक साड़ी के साथ जिया का स्टाइलिश कॉर्सेट स्टाइल ब्लाउज़ बहुत क्लासी लग रहा है।
जिया का ये मिरर वर्क वाला सूट उन्होंने 'वेड' के प्रमोशंस के दौरान पहना जिसमें वो बहुत प्यारी लगी थीं।
ये हैंड पेंटेड लहंगा और इसके साथ टाइगर प्रिंट वाला ब्लाउज़ काफी कूल है।
नेट की रफल स्कर्ट और इसके साथ प्लंजिंग नेकलाइन वाला स्लीवलेस और हैवी एम्ब्रॉयडरी वाला ब्लाउज़, जस्ट परफेक्ट!
पिंक बांधनी की सिंपल कुर्ती के साथ व्हाइट प्लाज़ो, ये बहुत ही सिंपल सोबर लेकिन स्टाइलिश कॉम्बो है।
जिया का ये बोहो लुक साड़ी में बहुत स्टाइलिश लग रहा है।स्मोकी आई और ऑक्सिडाइज़्ड जूलरी जिया के लुक पर चार चांद लगा रही है।
ग्रीन कलर की ऑर्गेंज़ा रफल साड़ी वो भी प्लेन और उनके साथ गोल्ड एम्ब्रॉयडरी का ब्लाउज़, बहुत प्यारा है।