ट्रेडिशनल लुक में गौहर खान ने ढाया कहर

By rochita

 इस सफेद साड़ी में गौहर खान हूर की परी लग रही है 

इस आउटफिट के कुर्ते व दुपट्टे पर मामूली प्रिंट है और स्लीव के किनारे धागे का वर्क किया गया है।

एक्ट्रेस का ये पारंपरिक कुर्ता रेशम से तैयार किया गया था, जिसमें वह काफी स्टनिंग लग रही थीं।

गौहर के इस आउटफिट पर पिंक और ग्रीन कलर का फ्लोरल प्रिंट है, जो उनके इस कुर्ता-प्लाजो सेट को यूनिक बना रहा था।

ब्लू साड़ी पहने हुए गौहर खान अपनी पतली कमरिया फ्लॉन्ट कर रही हैं.

नीले रंग के फुल स्लीव कुर्ते के साथ पीले और लाल रंग के कलरफुल प्रिंट का पलाजो मैच किया गया था।

गौहर ने जो फोटो शेयर की है उसमें एक्‍ट्रेस बाल में गजरा, कान में बड़े झुमके और व्‍हाइट ट्रेडिशनल सलवार सूट में काफी खूबसूरतल लग रही है।