हाथों से सिले हुए ​नैंसी त्यागी के कपड़े बड़े बड़े फैशन डिजाइनर को भी छोड़ रहे है पीछे 

By: Rochita

september 18, 2024

इस लुक में उन्होंने हैवी एम्ब्राइडरी वाली नेट की साड़ी को चुना है। इसको ग्लैमरस लुक देने के लिए नैंसी ने इसके साथ खूबसूरत सा बैकलेस ब्लाउज पहना था। पेस्टल रंग की ये साड़ी देखने में कमाल की लग रही थी।

इस लुक में उन्होंने फिशकट स्कर्ट और कोर्सेट टॉप कैरी की थी। उनकी इस खूबसूरत सी स्कर्ट में लंबी सी ट्रेल थी, जो देखने में कमाल की थी। अपने इस लुक के साथ उन्होंने एक स्टॉल भी कैरी किया था।

इस लुक के साथ नैंसी ने अपने हाथों में ग्लव्स पहने थे। खुले बाल उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे थे। गले में उन्होंने हल्का सा नेकपीस पहना था, जो देखने में बेहद प्यारा था।

नैंसी अपनी ड्रैसेस को खुद ही डिजाइन करती हैं। उन्होंने अपने लिए ये ग्रीन कलर की गाउन भी डिजाइन की है जो लोगो को काफी पसंद आ रही है 

नैंसी की इस ड्रेस को वेस्ट तक बॉडी हगिंग बनाया गया था, जो बैक से पूरा फिटेड थी तो फ्रंट में प्लीट्स से डिजाइन बन रहा था।

नैंसी त्यागी के इस ग्रे कलर की ड्रेस को काफी पसंद किया जा रहा है