ट्रेडिशनल में दिशा पटानी ने लगाया बोल्डनेस का तड़का

By: Rochita

september 19, 2024

दिशा ने जो पिंक कलर का लहंगा पहना था, उसके साथ अदाकारा ने बस्टियर पैटर्न वाली चोली वेअर की थी, जो बहुत हद तक अपर बॉडी में डिस्ट्रैक्शन क्रिएट करती दिख रही थी।

रेड फ्रील साड़ी और डीप नेक ब्लाउज में ओपन हेयर में नजर आईं दिशा पाटनी।

ग्रीन कलर की साटिन की इस साड़ी में दिशा पटानी अपने कर्व्स फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं.

पीच कलर की साड़ी के साथ ब्रालेट डिजाइन वाला ब्लाउज पहने वे बला की खूबसूरत दिख रही हैं.

इसके साथ सेम कलर का ब्रालेट ब्लाउज कैरी किया है. ब्रालेट ब्लाउज पर जरी काम किया गया है.

डीप नेक अनारकली फ्रॉक के साथ दिशा अपना शाही लुक फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.