By rochita
अविका ने यहां एक सिल्वर सीक्वेंस मिनी ड्रेस पहनी है, जिसे उन्होंने ब्लैक लॉन्ग बूट्स के साथ कैरी किया था.
यह ऑफ शोल्डर व्हाइट वेस्टर्न आउटफिट अविका पर बेहद ही खूबसूरत लग रहा है।
इस लुक में अविका ने ब्रांड का ब्लू गाउन पहना है। इस गाउन के नेक को ब्राॅड वी लुक दिया गया है। इस गाउन का स्लिट लुक भी काफी अलग है।
अविका ने जो ब्लैक कलर का गाउन कैरी किया है, उसकी नेकलाइन को स्वीटहार्ट डिजाइन में रखा गया थी।इस ड्रेस के शोल्डर को बहुत ही डिजाइनर लुक दिया गया था।
इस लुक में अविका ने व्हाइट कलर शार्ट ड्रेस पहनी है। जिस पर मल्टीकलर प्रिंट दिया गया है।
अविका ने जो ड्रेस कैरी किया है, वो भले ही दिखने में टू पीस से सेट लगे पर असल में ये गाउन है।
इस बॉडी कोन ड्रेस में अविका वाकई काफी हॉट दिख रही हैं। साथ में ड्रेस की कोर्सेट नेकलाइन और ऑफ शोल्डर स्लीव्स ने बाला के लुक को और भी ज्यादा एन्हांस करने का काम किया।