अविका गौर ट्रेडिशनल में लगती है बेहद खूबसूरत 

By rochita

इस यैलो और ब्लश पिंक स्ट्राइप साड़ी को बड़ी खूबसूरती से कैरी किया है, जिसमें बलून लॉन्ग स्लीव्स थीं.

अविका ने इस ब्लैक शरारे के साथ गुलाबी रंग का दुपट्टा कैरी किया हुआ था. अविका अपने देसी लुक में बला की खूबसूरत लग रही थीं.

अविका ने साड़ी के साथ कोर्सेट ब्लाउज को स्टाइल किया है। साथ ही पल्लू को बड़े ही स्टाइल के साथ पीछे ले लेते हुए दुपट्टे की तरह कैरी किया है।

नीले रंग के ट्रेडिशनल सूट में अविका एक देसी गर्ल के अवतार में है और काफी सेंसेटिव लेडी दिख रही हैं.

ब्लू कलर की ट्रांसपेरेंट साड़ी में अविका गौर बेहद एलिगेंट दिख रही हैं.

 अविका गौर इस लाइट पिंक कलर में बेहद ही प्यारी लग रही है 

 अविका गौर ने ब्लू कलर की साड़ी में बालो को खुला रखा है जिसमे वो चार चाँद लगा रही है