अंजिनी धवन ने अपने वेस्टर्न लुक से मारा बोल्डनेस का तड़का 

By rochita

अंजिनी यहां ब्लैक कटआउट ड्रेस में नजर आ रही हैं। जिसकी प्लंजिंग नेकलाइन है और वेस्ट पर कट दिए हैं। वहीं, इसके स्कर्ट पोर्शन में थाई-हाई स्लिट से ग्लैमर का तड़का लगा।

इस ब्लैक कलर की कट आउट बॉडीकॉन ड्रेस में अंजिनी की तस्वीर खूब पसंद की गई थी, जिसमें वह काफी स्टनिंग लग रही हैं.

हसीना ने क्रॉप डेनिम जैकेट को ऑफ शोल्डर किया है, तो जींस के बटन को खुला रखकर कातिलाना अंदाज में पोज कर रही हैं।

ब्लैक कलर की बॉडीकॉन ड्रेस पहने अंजिनी बहुत ही स्टनिंग लग रही हैं।

ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अंजिनी धवन मुख्य आकर्षण रहीं। उन्होंने इवेंट के लिए एक नाजुक गुलाबी मिनी ड्रेस पहनी थी।

अंजिनी का ये अंदाज बोल्डनेस से भरपूर है। एक ओर वह ब्लैक मिनी कटआउट ड्रेस पहने हुए हैं

अंजिनी की ड्रेस का मटीरियल काफी पतला था, जिसमें न केवल उनके साइड कर्व्स बहुत अच्छे से हाइलाइट हो रहे थे बल्कि उनकी टोंड लेग्स भी फ्लॉन्ट हो रही थी।