By rochita
आलिया ने इसे हाई-वेस्टेड मैचिंग पैंट के साथ पहना है, जिस पर सब्यसाची की बेल्ट लगी हुई है. ग्लैमर का तड़का लगाते हुए उन्होंने मैचिंग फुल-स्लीव जैकेट पहनी है, जिसे एम्बलिश्ड बॉर्डर से डेकोरेट किया गया है.
आलिया इस इंडो-वेस्टर्न लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। अगर आप किसी शादी में जा रही हैं तो इस तरह का लुक कैरी कर सकती हैं।
इस इंडो-वेस्टर्न लुक में आलिया बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. सिंपल प्लाजो एंड टॉप के साथ आलिया ने एम्ब्रॉइडेड केप पहना है.
आलिया ने ग्रीन एंड येलो प्रिंटेड फ्रिल साड़ी पहनी हुई है. इसके साथ हैवी ईयरिंग्स पहने हुए हैं.
ब्राइट पिंक रंग की इस ड्रेस में इंडियन वेस्टर्न लुक को कम्बाइंड किया गया है जिसमें आलिया वाकई कमाल की दिख रही हैं.
आलिया भट्ट इस इंडो वेस्टर्न लुक में बेहद ही कमाल की लग रही है
आलिया का यह लुक बेहद स्टनिंग है। उन्होनें एसिमिट्रिकल धोती पैंट के साथ टैसल्ड हेम कुर्ता पहना है। व्हाइट और ग्रे कलर का यह आउटफिट इंडो-वेस्टर्न लुक के लिए एकदम बेस्ट है।