By rochita

एगलेस चॉकलेट मफिन बनाने की विधि

गैस चालू कर एक कढाई में नमक डाल कर 10 मिनट के लिए गर्म करने रख देंगे, 

 एक बड़े बॉउल में दूध,ऑयल और वनीला एसेंस डाल कर अच्छी तरह मिला लेंगे

अब पीसी हुई चीनी पाउडर डालेंगे अच्छी तरह मिला लेंगे

   इसी मिश्रण में छलनी की सहायता से सूखी सामग्री मैदा,कोको पाउडर,बेकिंग पाउडर और बेकिंग सोडा छान कर अच्छी तरह मिला लेंगे ।

अब एक कप में 1 बड़े चम्मच पानी मे काफी घोल लेंगे और इसी मिश्रण में मिला देंगे अब सिरका भी डाल कर अच्छी तरह मिला ले

केक के मिश्रण को एलुमिनियम के सांचे में डाले मोल्ड डाल कर बेक करने रख दे

20 मिनट धीमी आंच पर बेक होने तक बेक करे चॉकलेट मफिन्स ठण्डा होने दे

  इसके बाद टूथ पिक डाल के चेक करें ठण्डा होने पर मोल्ड से निकाल लें

इसकी गार्निश के लिए ऊपर से चॉकलेट चिप्स डालें और इसके बाद सर्व करें