By rochita

नेचुरल निखार को वापस पाने के लिए ऐसे करें अंडे का इस्तेमाल

कई स्किन केयर प्रोडक्ट्स हैं, जो स्किन के निखार को बढ़ाने का दावा करते हैं। लेकिन अधिक कीमत होने और केमिकल बेस्ड होने की वजह से यह हर किसी को सूट नहीं करते।

अगर आपकी स्किन का नेचुरल निखार भी गायब होने लगा है, तो आप अंडे मदद से इसे वापस पा सकते हैं।

अंडे में ल्यूटीन जैसे विशेष तत्व पाए जाते हैं, जो स्किन के खोए हुए निखार को वापस लाने में मदद कर सकते हैं।

अंडे के सफेद हिस्से से फेस मास्क बनाया जा सकता है। अंडे से सफेद हिस्सा निकाल लें और उसमें एक चम्मच नींबू का रस और शुगर मिला लें और चेहर पर लगाएं।

अंडे में विटामिन्स, मिनरल्‍स, प्रोटीन और फैटी एसिड होते हैं, जो डैमेज त्वचा को रिपेयर करने में मदद करते हैं। इसे लगाने से त्वचा के पोर्स खुल जाते हैं।

अंडा चेहरे पर दिखने वाले अनचाहे बालों को हटाने के लिए बहुत फायदेमंद है।

अंडे का सफेद भाग त्वचा को टाइट और टोन करने में मदद करता है। अंडे के सफेद भाग में एल्बुमिन नामक प्रोटीन बड़े पोर्स को छोटा करके त्वचा को ग्‍लोइंग बनाता है।

अंडे में एंटी-इंफ्लामेटरी (सूजन को दूर करने वाले) गुण पाए जाते हैं, जो चेहरे की सूजन को दूर करने में प्रभावी हो सकते हैं।

अंडे को विटामिन-ए का स्रोत बताया गया है जो मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए अंडा लाभकारी साबित हो सकता है।