By rochita

टूटी हुई मोमबत्ती का फिर से कर  सकते है इस्तेमाल अपनाये यह घरेलु नुस्खे

घर पर रखी हुई मोमबत्ती को बेकार न समझे बल्कि, उससे कई मुश्किल कामों को आसान बना सकती हैं

जंग हटाने में सहायक अगर लोहे के दरवाज, खिड़कियों पर जंग लग गई है और उन्‍हें खोलने बंद करने में दिक्‍कत आ रही है तो आप मोमबत्ती का इस्तेमाल कर सकते हैं.

जिप को ठीक करें अगर आपके पैंट, पर्स या बैग की जिप खराब हो गई है तो आप जिप के दूसरे हिस्से पर मोमबत्ती को रगड़ें और उसे बंद करने की कोशिश करें

शू पॉलिशम मोमबत्ती को जूते पर रगड़े. रगड़ने के बाद ब्रश से इन पर पॉलिश कर लें. आपका जूता नया जैसा चमक उठेगा. अगर खरोंचें होंगी तो वो भी नहीं दिखेंगी.

फर्नीचर के खरोंच को करें दूर घर में लकड़ी के फर्नीचर पर निशान पड़ गए हैं या किसी नुकीली चीज के दाग पड़ गए हैं तो निशान को भरने के लिए मोमबत्ती का प्रयोग कर सकते हैं.

फटी एड़ियों की समस्या से राहत फटी एड़ियों की समस्या से निपटने के लिए मोमबत्ती को पिघलाकर अपनी एड़ियों में लगाएं. इससे एड़ियां फटने की समस्या से कुछ ही दिनों में आराम मिल जाएगा.

 ताले का जंग छुड़ाए  अगर ताले में जंग लग गई है और ताला खुल नहीं रहा है तो ऐसे में तालें की चाबी पर अच्छे से मोम रगड़ें, फिर इसे चाबी के अंदर डालकर घुमाते हुए खोले, इससे ताला खुल जायेगा।

नाख़ून गंदे होने से बचाएं अगर साफ-सफाई का कोई ऐसा काम करने वाली हैं जिसमें हाथ और नाखून गंदे होंगे, तो ऐसे में आप मोम को अपने हाथों और नाखूनों पर लगाकर काम करें।

 लैदर की चीज़ों को करे साफ़ पिघले हुए मोम को लेदर की बनी हुई चीजों  पर लगाकर पोछें, यह अच्‍छे से साफ हो जाएगी।