By rochita 

खूबसूरत और हेल्दी स्किन के लिए जानें खीरे के ये फायदे।

खीरा में भरपूर मात्रा में पानी होता हैं, जो स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद करता हैं। त्वचा अगर हाइड्रेट रहती है तो उसकी ग्लो चेहरे पर देखते ही बनती है।

स्किन को रिफ्रेश रखने के लिए खीरे के पेस्ट को 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं और फिर पानी से धो लें।

खीरे का पेस्ट स्किन टैन को हटाने में मदद करता है। इसके नियमित उपयोग से स्किन का कालापन दूर होता है।

स्किन के डेड सेल्स निकल जाते हैं, जिससे निखार आता है। एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होने के कारण खीरे का पेस्ट स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है।

खीरे का पेस्ट त्वचा के छिद्रों को टाइट करने और त्वचा के तेल को कंट्रोल करने में सहायक है।

खीरे के पेस्ट में एलोवेरा जेल मिलाकर मुंहासों पर लगा सकते हैं। इससे मुंहासों के कारण होने वाली जलन में भी आराम मिलेगा।

खीरे का पेस्ट चेहरे के अतिरिक्त तेल को सोखने का काम करता  है, जिससे स्किन ग्लोइंग बनती है

खीरा त्वचा पर शांत प्रभाव डालता है. जब त्वचा अधिक धूप के कारण झुलस जाती है, तो एंटी-इंफ्लेमेटरी होने के कारण ये  त्वचा की रेडनेस को भी कम कर सकता है.

खीरा सूजन-रोधी होता है. स्वाभाविक रूप से ये सूजन और सुस्त त्वचा को ठीक कर सकता है