By rochita
फाउंडेशन लगाने का सही तरीका।
फाउंडेशन चेहरे का बेस होता है और इस बेस मेकअप पर दूसरे कई और प्रोडक्ट अप्लाई किए जाते हैं।
फाउंडेशन लगाने से पहले चेहरे को धो ले और उसे मॉश्चराइज करें। अगर आपकी स्किन ऑयली हो तो ऑयल फ्री मॉश्चराइजर का यूज करें।
प्राइमर स्किन को फाउंडेशन के लिए तैयार करती है और इसे लगाने से फाउंडेशन आसानी से एक समान स्किन पर लगता है।
प्राइमर के बाद बारी आती है स्किन कैरेक्टर की अगर स्किन का कलर कहीं गहरा तो कहीं हल्का है, तब इसे लगाना चाहिए।
कैरेक्टर के बाद बारी आती है फाउंडेशन की। लिक्विड फाउंडेशन को पहले अपने हाथ में लें और इसके बाद इसे डॉट-डॉट कर पूरे चेहरे पर लगाएं
लिक्विड फाउंडेशन यूज कर रहीहैं तो आपको इसे स्किन पर फैलाने के लिए ब्रश की मदद लेनी चाहिए
फाउंडेशन के बाद हाईलाइटर का करें प्रयोग
बेस कंप्लीट करने के लिए आपको अपनी स्किन टोन से एक टोन लाइट फाउंडेशन अपनी आई सर्कल, मुंह के आसपास और बिंदी लगाने वाली जगह पर अप्लाई करना होगा।
अब बनाना पाउडर या फेस पाउडर लगा कर इसे एकसार कर लें
।