By rochita

लौंग से सेवन से हो सकते है ये 10 अद्भुत फायदे 

  दांतों के दर्द को दूर करने के लिए लौंग का इस्तेमाल दातों में होने वाले दर्द को दूर करने के लिए भी किया जा सकता है। यह दांतों में होने वाले दर्द को ठीक करने के लिए प्रभावी असर दिखाएगा।

मुंह की बदबू जिन लोगों को मुंह से बदबू आने की समस्या है, वे लोग को लौंग को भूनकर इसे चबा-चबाकर खाना शुरू कर दें।

मुंह के छाले भुनी हुई लौंग को दिन में 3 से 4 बार अपने मुंह में जरूर 15 से 20 मिनट तक रखें। ऐसा करने से मुंह में होने वाले छालों की समस्या से काफी हद तक निजात मिलेगी।

गर्दन में दर्द 1-2 गिलास पानी में 10 से 15 लौंग को उबालकर इस पानी से गर्दन में होने वाले दर्द पर इसकी सिकाई करें।

 मोटापा वजन को कम करना चाहते हैं तो लौंग की चाय या लौंग के पानी का सेवन कर सकते हैं.

पाचन लौंग में पाए जाने वाले गुण पेट की समस्याओं से राहत दिलाने में मदद कर सकते हैं.

 लौंग करे डायबिटीज के लक्षणों को कम लौंग में मौजूद तत्वों की मदद से रक्त शर्करा को कम करने में संभावित रूप से मदद मिलती है।

लिवर के खतरे को कम करे लौंग का सेवन करने से लीवर स्वस्थ रखने में मदद मिलती है और परिणामस्वरूप लीवर रोग होने का खतरा कम हो जाता है।

इम्यूनिटी स्ट्रॉन्ग होती है लौंग में मौजूद विटामिन सी इम्यूनिटी को स्ट्रॉन्ग करता है, साथ ही आपकी सेहत भी अच्छी रखता है।