By rochita 

इस तरीके से बनाएंगे गार्लिक ब्रेड

होम मेड गार्लिक ब्रेड को बच्चे इतना पसंद करेंगे कि बाजार का स्वाद वह भूल ही जाएंगे. तो आइए जानते हैं गार्लिक ब्रेड की रेसिपी.

गार्लिक ब्रेड बनाने के लिए सबसे पहले बटर को एक बर्तन में पिघला लें.

अब पिघले हुए मक्खन में बारी कटी हुई लहसुन को मिला लें और अच्छे से मिक्स कर दें.

अब इसे थोड़ी देर के लिए अलग रख दें. अब इस गार्लिक बटर में चिली फ्लेक्स और ओरिगैनो को डालें और अच्छे से मिल लें.

अब गार्लिक बटर को ब्रेड स्लाइस पर अच्छे स्प्रेड करें

और इस पर स्वीट काॅर्न डालें. इसके बाद इस पर चीज स्लाइस रखें और तवे पर सेंके.

सेंकने समय ध्यान रखें कि आंच धीमी ही हो.

ताकि यह थोड़ी क्रंची बनें. सेंकने समय जब चीज पिघलने लगे तो इसे तवे से हटाकर गरमागरम चीज डीप के साथ सर्व करें.

 गार्लिक ब्रेड घर में तवे पर आसानी से बनाया जा सकता है. ब्रेकफास्ट के लिए यह एक बढ़िया ऑप्शन है.