By rochita 

क्रिसमस के मौके पर दिल्ली में घूमने लायक कुछ जगहें।

दिल्ली का ये एक ऐसा मॉल है, जिसके क्रिसमस कार्निवल का इंतजार हर किसी को होता है। सिलेक्ट सिटी वॉक को इस तरह से सजाया जाता है कि रात के समय ये न्यू यॉर्क शहर के मॉल से कम नहीं लगता।

दिल्ली में क्रिसमस के दिन की एक अच्छी शुरुआत करने के लिए आप सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल चर्च जरूर जाएं। 

दिल्ली का फेमस क्लब है RSVP जहां का माहौल क्रिसमस के दौरान काफी मस्ती भरा हो जाता है। यहां आप टेस्टी खानों के साथ-साथ कई वैरायटी वाली ड्रिंक्स का भी मजा ले सकते हैं।

नई दिल्ली के पंजाबी बाग में मौजूद ये पब भी क्रिसमस के मौके पर विदेशी रेस्टोरेंट की तरह दिखता है। यहां शाम में जाना चाहिए, लेकिन ध्यान रहे यहां के लिए बुकिंग पहले से करनी पड़ेगी। यहां के शुरूआती रेट प्रति व्यक्ति 1200 रुपए है।

अगर आपने अभी तक जगमग ठेला का दीदार नहीं किया है, तो जल्दी से इस क्रिसमस पर वहां जाने का प्लान बना लीजिए, क्योंकि ऐसी यूनीक और शानदार जगह आपने पहले ही शायद देखी हो। रात के समय ये जगह जगमगा जाती है, और तो और यहां की हॉट चॉकलेट बहुत फेमस है।

इस साल, क्रिसमस पर पार्टी को और मजेदार बनाने के लिए आप सीपी का जंकयार्ड कैफे भी चुन सकते हैं। दोस्तों के साथ आज ही प्लान बनाना शुरू कर दें और यहां के कैफे की टेबल बुकिंग पहले से ही कर लें।

क्रिसमस के मौके पर जर्मन क्रिसमस मार्केट में खूब धूम रहती है। यहां आपको घर की सजावट का सामान, बच्चों के लिए तोहफे, स्टेरशनरी आइटम और गार्डन को सजाने के लिए खुबसूरत झालरें भी मिल जाएंगी।

क्रिसमस इवनिंग को बेहतरीन जश्न में बदलने के लिए अगर आप किसी स्थान जाना चाहते हैं तो फिर आपको वंडर कार्निवल ज़रूर पहुंचना चाहिए। गुड़गांव के हुड्ड ग्राउंड में स्थित वंडर कार्निवल में सिर्फ दोस्त, पार्टनर ही नहीं बल्कि परिवार के साथ भी जा सकते हैं।

डीएलएफ साइबर हब गुरुग्राम यानी गुड़गांव की एक ऐसी जगह है जहां हर विशेष मौके पर जश्न का माहौल रहता है। क्रिसमस डे से लेकर नवे ईयर तक डीएलएफ साइबर हब और आसपास की जगहों पर चहल-पहल बहुत अधिक रहती है।