By rochita

  जानिए गुड़हल के फूल के बेहतरीन फायदे 

 बालो के लिए फायदेमंद  गुड़हल के पत्तों को पीसकर इसे बालों में लगाएं।नियमित रूप से ऐसा करने से बालों को पोषण मिलता है, और सिर भी ठंडा रहता है।

वजन घटाए  वजन घटाना चाहते हैं तो गुड़हल के फूल का इस्तेमाल करें. इससे भूख कम लगती है.

 एनीमिया को करे दूर  एक कप दूध के साथ गुड़हल के फूल का सेवन करने से  इससे कुछ ही माह में खून की कमी दूर होती है। शरीर में शक्ति मिलती है।

स्किन को बनाये चमकदार महिलाओं की खूबसूरती बढ़ाने में गुड़हल का फूल काफी उपयोगी है. इसमें भरपू एंटी एजिंग तत्व पाए जाते हैं जो आपकी बढ़ती उम्र को रोकने में मदद करता है.

ब्लड प्रेशर करे कंट्रोल  गुड़हल के फूल का सेवन करने से हाई ब्लड प्रेशर  रहता है. इसमें उच्च रक्तचाप से लड़ने वाले गुण पाए जाते हैं.

सर्दी ज़ुकाम से राहत दिलाये  जो लोग सर्दी जुकाम से परेशान रहते हैं उन्हें गुड़हल के फूलों का सेवन जरूर करना चाहिए.

मासिक धर्म में राहत   गुड़हल के फूलों को घी में तलें। इसे बूरा के साथ मिलाकर खिलाने से भी मासिक धर्म विकारों में लाभ होता है।

मुंह के छाले ठीक करे  गुड़हल की जड़ को चबाकर थूकते जाएं। एक दो दिन में ही मुंह के छाले ठीक हो जाएंगे।

 सूजन से राहत  गुड़हल के पत्तों तथा फूलों को पानी में पीसकर सूजन और दर्द वाले स्थान पर लगाएं। इससे सूजन और दर्द से आराम मिलता है।