By rochita 

चेहरे के लिए दही के फायदे।

दही आपकी स्किन के लिए भी बेस्ट साबित हो सकता है। इससे स्किन की सुंदरता बढ़ती है। साथ ही आपकी स्किन को भरपूर पोषण प्राप्त होता है।

नियमित रूप से दही का फेसपैक स्किन पर लगाने से स्किन की चमक और सॉफ्टमेस बढ़ती है। साथ ही यह आपकी स्किन की चिकनाहट को भी बढ़ाता है। इसमें मौजूद विटामिन सी स्किन की रंगत को भी बढ़ावा दे सकता है।

 दही आपकी स्किन की मृत कोशिकाओं को एक्सफोलिएट कर सकता है

इससे स्किन की की लोच बेहतर होती है और त्वचा की चमक को बढ़ावा मिलता है।

 स्किन को बेहतर ढंग से हाइड्रेट और मॉइस्चराइज करने के लिए आप दही का प्रयोग कर सकते हैं।

यह दाग-धब्बों को कम करने में आपकी मदद कर सकता है।

 दही से स्किन की सूजन और ड्राईनेस कम होती है।

दही आपकी स्किन को समय से पहले बूढ़ा होने से रोक सकता है।

यह स्किन के छिद्रों में कसाव लाता है।