By rochita

भांग पीने से होते है सेहत को ये फायदे 

सिर दर्द सिरदर्द की समस्या से पीड़ित रहते हैं तो भांग आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है.

 मस्तिष्क के लिए भांग का सेवन स्ट्रोक के असर को दिमाग के कुछ हिस्सों में समेट कर इसका प्रभाव कम करता है.

 गठिया  जोड़ों का दर्द जिसे गठिया के नाम से जानते हैं, इसमें भी भांग उपयोगी होता है. इसके लिए आपको भांग के बीज के तेल का मालिश करना होता है.

 कान के लिए भांग के पत्तियों को अच्छी तरह से पीसकर सरसों के तेल में मिश्रित करें और इसे छानकर इस तेल को कान में डालने से भी कान के दर्द से छुटकारा मिलता है.

सर्दी-बुखार भांग के पिसे हुए पत्तों में गुड़ मिलाकर इसकी छोटी-छोटी गोलियां बना लें. जब भी सर्दी-बुखार हो तो इसमें से 1-2 गोलियां को सुबह शाम खाएं. इससे राहत मिलेगी.

 कैंसर के उपचार में भांग के उपयोग से कैंसर की कोशिकाओं को नष्ट करने में सफलता पाया गया है.

मोतियाबिंद के उपचार में मोतियाबिंद की समस्या को दूर करने के लिए भी हम भांग का इस्तेमाल कर सकते हैं.

दमा के लिए भांग को जलाकर उसके धुंए को भी ले सकते हैं. इससे भी दमा की समस्या में राहत महसूस होता है.

पेचिश के उपचार में भांग के 125 ग्राम के साथ शहद दिन में दो बार सेवन कर सकते हैं. इससे भी राहत मिलती है.