By rochita

खटमल से छुटकारा पाने के आसान घरेलू उपाय है।

 खटमल भगाने के लिए बेकिंग सोडा भी काफी काम आता है. बिस्तर की दरारों में , रजाई गद्दों और लकड़ी के सामान पर बेकिंग सोडा डालने पर भी खटमल दफा हो जाते हैं.

जिस बिस्तर या सामान में खटमल हैं, उसे कुछ देर धूप में रखें और वहां विनेगर डाल दें.

नीम के पत्ते और नीम का तेल भी खटमल भगाने का एक आसान और कारगर उपाय है. नीम के पत्तों को खटमल के अड्डों पर रख दीजिए

दालचीनी से भी खटमल भाग जाते हैं. एक बर्तन में दालचीनी, अदरक, काली मिर्च और लौंग को उबाल लेना है.इस पानी को स्प्रे की बोतल में भरकर खटमलों के अड्डों पर स्प्रे कीजिए

अगर तुरंत खटमल भगाना चाहते हैं तो जिस जगह यह कीड़े मौजूद हैं, वहां हेयर ड्रायर चला दीजिए। इसकी गर्माहट से खटमल तुंरत मर जाएंगे।

अगर घर में खटमल का आंतक बढ़ता जा रहा है तो इसे खत्म करने के लिए आप गर्म पानी की भी मदद ले सकते हैं।

लैवेंडर की जिस खुशबू को हम फ्रेशनर के तौर पर इस्तेमाल करते हैं, इसकी इसी महक से खटमल घर से भाग जाएंगे।

जिस भी हिस्से में खटमल का प्रकोप है, वहां पुदीने के पत्तों को मसल कर डाल दें। इसकी मदद से खटमल घर से भाग जाएंगे।

अगर खटमल ज्यादा संख्या में नहीं हैं, तो वैक्यूम क्लीनर की मदद से छुटकारा पा सकते हैं। जहां-जहां खटमल हों, वहां आप वैक्यूम क्लीनर से सफाई करें