By rochita 

घर पर करें आई मेकअप।

आई मेकअप, मेकअप का एक अहम हिस्सा है। क्योंकि आई मेकअप जितना अच्‍छा होगा आप उतनी ही सुंदर दिखेंगी

अपने आंखों के बाहरी किनारे पर एंगल पर टैप को लगाएं और आईशैडो को इसी शेप के अनुसार लगा लें।

आई प्राइमर मेकअप को आसानी से ग्लाइड करने के लिए एक चिकना बेस बनाने में भी मदद करता है। इसलिए सबसे पहले थोड़ा-सा आई प्राइमर लगाएं और इसे सूखने दें।

इसके बाद आई शैडो बेस का उपयोग करें ताकि आपके शेड्स को व्यवस्थित करने के लिए एक अच्छा बेस मिल सके

आंखों पर आईशैडो लगाने या फिर शेड ब्लैंड करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी चीज आई ब्रश है।

आई मेकअप करने के लिए आईशैडो सिलेक्ट करना होगा। लेकिन बेहतर होगा की आप हल्के शेड का चुनाव करें।

जब आपकी आंखों पर आईशैडो लग जाए, तो अब आप अपनी आंखों पर लाइनर, काजल और मस्कारा लगा लें। इससे आपकी आंखों को एक परफेक्ट लुक मिलेगा।

इन तमाम स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आप अपनी आंखों को फाइनल लुक दें यानि टचअप करें। अगर आपका शेड कहीं से फैल रहा है या लाइनर सही से नही लगा है, तो आप इसे ठीक कर लें।

इसके बाद, अपनी आंखों और लेश लाइन पर कंटोरिंग या आई ब्लशर लगा सकती हैं।