By rochita 

स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है केला।

आधे केले में पपीते का टुकड़ा और खीरे का छोटा टुकड़ा मिला लें. तीनों चीजों को कूटकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 20 मिनट रखें.यह पिग्मेंटेशन दूर करता है और स्किन को जरूरी नमी भी देता है.

पका हुआ आधा केला लेकर एक चम्मच पिसा हुआ नीम का पेस्ट लें. इन दोनों चीजों को साथ मिलाकर आधा चम्मच हल्दी डालें.इस मास्क को चेहरे पर लगाकर आधा घंटा रखें फेस पैक से पिंपल्स और एक्ने से छुटकारा मिलता है.

दाग-धब्बे छुड़ाने के लिए आधा केला लेकर मसल लें और उसमें एक चम्मच बेसन मिला लें और 2 से 3 बूंदे नींबू के रस की मिला लें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट रखें और धो लें.

केला और शहद त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं, इसकी वजह यह है कि दोनों ही एक नेचुरल प्रोडक्ट्स है जो चेहरे पर इस्तेमाल करने से चेहरे को अंदरूनी तौर पर साफ करते हैं.

नींबू को केले में मिलाकर फेस पर लगाते हैं तो इससे ऑयली स्किन की समस्या दूर होगी और चेहरा साफ होगा.

दही स्किन के लिए फायदेमंद होता है और जब यह केले में मिलाकर लगाते हैं तो इससे और भी ज्यादा फायदा पहुंचता है. इस मिश्रण से स्किन की झुर्रियां खत्म हो जाती है त्वचा मुलायम होकर चमकने लगता है.

केला औरओट्स का फेस पैक भी चेहरे पर आप लगा सकती हैं इससे चेहरे की रंगत साफ होगी और ब्लैकहेड्स की समस्या दूर होगी.

केला और कच्चा दूध का फेस पैक भी चेहरे के लिए फायदेमंद है.इस मिश्रण को हल्की हाथों से मसाज करें. उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें.इस तरह चेहरे को साफ करने से रंगत में निखार आएगा और अंदरूनी त्वचा की भी सफाई होगी.

पका केला लें और 3 चम्‍मच चावल का आटा और एक चम्‍मच शहद डालकर मिलाएं चेहरे को पानी से धोने के बाद इस पेस्‍ट को चेहरे पर 15 मिनट तक लगाएं।