By rochita

क्या आप जानते हैं ?चप्पल से बदल सकता है भाग्य

क्या आप जानते हैं आपके पैर में रोज पहने जानी वाली चप्पल भी आपके लिए शुभ या अशुभ हो सकती है।

टूटी चप्पल टूटी चप्पल आपके घर में अशान्ति का कारण बन सकती है। माना जाता है कि घर में टूटी चप्पल रखने से घर में अशान्ति रहती है।

चप्पल के ऊपर चप्पल ऐसा माना जाता है कि जिस व्यक्ति की चप्पल पर चप्पल चढ़ी होती है उसकी पिटाई होती है।

चप्पल का उल्टा होना माना जाता है कि जिस व्यक्ति की चप्पल उल्टी हो गई है और अगर आप उसे सीधा ही न करें तो वो व्यक्ति बीमार पड़ जाता है।

चप्पल को दहलीज पर खड़ी करके रखना कहा जाता है कि दरवाजे या घर में चप्पल को हमेशा खड़ी करके नहीं रखना चाहिए इससे घर में सकारात्मकता प्रवेश नहीं करती।

दरवाजे पर चप्पल दरवाजे पर चप्पल नहीं उतारनी चाहिए, दरवाजे पर चप्पल उतारने से घर में बरकत नहीं होती है।

जूते चप्पल पहनकर भोजन नहीं करना चाहिए। कभी भी जूते चप्पल पहनकर भोजन नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से दुर्भाग्य में वृद्धि होती है।

वयवस्थित ढंग से जूतों को रखे घर के बाहर जूते-चप्पल को अव्यवस्थित ढंग से रखने से नाकारात्मक ऊर्जा आती है। हमेशा जूते-चप्पल को व्यवस्थित ढंग से किसी कोने में रखना चाहिए।

जूते चप्पल को दान करना शनिवार के दिन जूते-चप्पल का दान करना काफी शुभ माना जाता है। खासतौर पर चमड़े से बने जूते-चप्पल शनिवार की शाम को दान करने से शनि देव की कृपा होती है।