By rochita

 स्किन के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है फिटकरी

डार्क स्पॉट और सूजी आंखों को करता है कम फिटकरी के पाउडर में गुलाबजल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर दस मिनट के लिए छोड़ दें। फिर गर्म पानी से चेहरा धो लें।

त्वचा में लाए कसाव चेहरे की त्वचा पर ढीलापन दिखने लगा है तो फिटकरी से बने टोनर को चेहरे पर लगाएं।

कील मुंहासे के निशान हो जाएंगे गायब चेहरे पर अगर कील -मुंहासे के दाग रह गए हैं तो फिटकरी को मुल्तानी मिट्टी में मिलाकर लगाए।

अपनी जरूरत के अनुसार करें प्रयोग  त्वचा की जरूरत के हिसाब से इनमे से किसी भी तरीके से फिटकरी का प्रयोग करें। दाग-धब्बे दूर करने में मदद मिलेगी।

ब्लैकहेड्स  ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने के लिए आप 01 चम्मच फिटकरी पाउडर में 01 चम्मच ऑलिव ऑयल (olive oil for skin) मिलाकर चेहरे पर लगाएं.

पोर्स को खोलती है फिटकरी फिटकरी पाउडर में ऑलिव ऑयल को मिलाएं और चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें। चेहरे के बंद पोर्स कुछ ही दिनों में अपने आप खुल जाएंगे।

 दुर्गंध दूर करती है फिटकरी फिटकरी के पानी से नहा लेते हैं, तो आपके शरीर से आने वाली बदबू दूर हो जाएगी।

 बालों को साफ करती है फिटकरी  फिटकरी के पानी से बाल धोने से जड़ों में जमी गंदगी और मैल आसानी से दूर हो जाती है।

ऑयली स्किन के लिए फायदेमंद  फिटकरी में मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल की कुछ बूंदे डालकर पेस्ट बना लें और इसे चेहरे पर लगाकर 10-15 मिनट तक रखें और चेहरा धो लें