By rochita

इन पौधों को घर में लगाने से बनी रहेगी घर की सुख शांति

वास्तु शास्त्र वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे पेड़-पौधे बताए गए हैं जिन्हें लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है और घर के सदस्य तरक्की करते हैं.

रातरानी वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में रातरानी लगाने से घर के सदस्यों के बीच प्रेम बढ़ता है और वैवाहिक जीवन भी सुखद रहता है.

हरसिंगार वास्तु के अनुसार इस पुष्प के पौधे को छूने मात्र से ही मानसिक तनाव कम होने लगता है और घर में सुख-शांति आती है.

चमेली वास्तु में चमेली को घर में लगाना बेहद शुभ माना गया है. चमेली के पुष्प घर में मौजूद सदस्यों के भाव और विचार को सकारात्मक बनाते हैं.

चंपा वास्तु के अनुसार जिस घर में चंपा का पौधा होता है वहां से नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है. इसके प्रभाव से परिवार के सदस्यों की सेहत अच्छी रहती है और घर में संपन्नता आती है.

तुलसी का पौधे तुलसी का पौधा धन को भी आकर्षित करता है साथ ही यह घर को सकारात्‍मक ऊर्जा से भर देता है

मनी प्‍लांट मनी प्‍लांट को चाहे घर के अंदर लगाएं या फिर घर के बाहर, यह सदा ही खुशियों को बढ़ाने वाला माना जाता है।

फर्न का प्‍लांट बोस्‍टर्न फर्न प्‍लांट को घर के बाहर मुख्‍य द्वार पर लगाने से आपके घर में पॉजिटिव एनर्जी अपने आप प्रवेश करती है।

शमी का पौधा वास्तु के अनुसार शमी का पौधा रोगो से भी छुटकारा दिलाता है. ये पौधा घर-परिवार में सुख-समृद्धि लाने का कारक माना जाता है.