By rochita
दिशा पाटनी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें वो ब्लू ड्रेस में दिखाई दे रही हैं. वहीं इस फोटो में दिशा अपनी नजरों से लोगों को घायल कर रही हैं.
इस लुक में दिशा ने रेड कलर का फुल स्लीव्स गाउन पहना है, जिसमें थाई पर स्लिट लुक दिया गया है।
दिशा ने व्हाइट ट्यूब टॉप के उपर हाईनेक क्रॉप टॉप फुलस्लीव्स पिंक टॉप पहना है। वहीं इसके साथ दिशा में व्हाइट एंड पिंक कलर की प्रिंटेड पैंट कैरी की है।
इस लुक में दिशा ने वाइन कलर की मिनी ड्रेस पहनी है और अपने लुक को उन्होंने ब्लैक बूट्स के साथ कंप्लीट किया है।
इस लुक में दिशा ने ब्लैक कलर का ट्यूब गाउन पहना है, जिसे उन्होंने बेहद ही स्टाइलिश अंदाज में कैरी किया है।
दिशा पाटनी के इसे सिंपल से व्हाइट ड्रेस को ट्राई कर सकती हैं. ग्लैडिएटर डिजाइन सैंडल इस ड्रेस के साथ आपके लुक को और भी प्यारा बनाएगा.
अगर आप लंबी हैं और पार्टी में जाने की सोच रही हैं, तो आपको इस तरह की ड्रेस ट्राई करनी चाहिए. ड्रेस के साथ सिंपल सैंडल काफी अच्छा लगेगा.