Wear Mask Save Life: देखा जा रहा है कि अब बहुत से लोगों ने मास्क लगाना छोड़ दिया है वो इसलिए कि इनकी सोच में ये हैं कि अब कोरोना वायरस कमजोर हो गया है| अब इतने केस कहां आ रहे हैं, अब तो कहीं किसी को कोरोना हो रहा है और फिर अब दवाई भी आ गई है, हो जायेगा तो ठीक हो जायेंगे|
ये भी पढ़ें- बिना मास्क के दिखे तो कुर्सी फेंककर मारी जाएगी, पढ़ें पूरा मामला क्या है?
ये भी पढ़ें- साधु महाराज का डांस सोशल मीडिया पर छाया, लोग बोले- ‘बाबा बाकमाल हैं’
फिलहाल अगर आप ऐसा सोच रहे हैं तो यह सही नहीं है| कोरोना वायरस की दवाई जरूर आ गई है लेकिन सावधानी से हमें मुंह नहीं मोड़ना है| मतलब सोशल डिस्टेंसिंग, साफ-सफाई और मास्क (Wear Mask Save Life) को कतई नहीं छोड़ना है| दवाई आ जाने का मतलब यह बिलकुल नहीं है कि हम लापरवाह हो जाएं, क्योंकि हमारे लापरवाही हमारे साथ-साथ औरों के लिए भी घातक हो सकती है|चाहें वो फिर वो किसी भी मामले में हो|
ये भी पढ़ें- मुंह पर कंडोम चढ़ने के चलते बुरी तरह से तड़पा सांप और फिर कुछ देर बाद …
ये भी पढ़ें- अस्पताल में कोरोना मरीज के साथ नर्स ने बनाया शारीरिक संबंध, ऐसे हुआ खुलासा
इधर, जरा आप एक वीडियो देखिये जो कि सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा वायरल हो रही है| वीडियो Prank की है और लोगों को मास्क का इस्तेमाल कराने के उदेश्य से बनाई गई है| वीडियो में आप देखेंगे कि एक शख्स पुलिस की वर्दी में पार्क में बिना मास्क घूम रहे लोगों को डराकर मास्क पहनने पर बाध्य कर रहा है| लोग पुलिस की वर्दी में इस शख्स को देख इधर-उधर भाग रहे हैं और फटाफट मास्क पहन रहे हैं|
Amazing prank! But please wear mask for your own safety.#WearAMaskSaveALife #MaskUpIndia pic.twitter.com/RpV6xWPMzm
— Rahul Trehan 🇮🇳 (@imrahultrehan) January 3, 2021