चंडीगढ़, रंजीत शम्मी l चंडीगढ़ के एक बड़े व्यापारी सतपाल बंसल के सेक्टर 21 स्थित हाउस नंबर 220 जो कि चार साल पहले बेच चूका हैं उस कोठी में बुधवार दोपहर को आग लगने से आस पास के इलाके में हड़कंप मच गया है वहीँ पर दमकल विभाग की दो बड़ी गाड़ियों ने आग पर काबू पाया, जानकारी अनुसार यह आग दोपहर के करीब 2 बजे के आस पास लगी थी जिस पर एक घंटे बाद काबू पाया गया यह वीडियो देखकर आप सभी हैरान रह जाओगे की आग कितनी बुरी तरह फ़ैल रही है आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है लेकिन घर में रखा सोफे सेट, ac ,लैपटॉप, दरवाजे, फॉल सीलिंग, खिड़कियां बुरी तरह जलकर राख हो गए, दोपहर को जिस हिसाब से आग जोर पकड़ रही है उस से ज़ाहिर है यदि आग पर समय से पहुँच कर काबू न पाया जाता तो यह आग पूरी कोठी के इलावा आस पास भी फ़ैल जाती दमकल विभाग के सूत्रों अनुसार एक गाडी सेक्टर 17 से और एक दूसरी जगह से बुलाई गयी थी, ज्ञात रहे यह मकान हरियाणा पंजाब हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ अनमोल रतन सिद्धू के साथ वाला हैं, बताया जा रहा हैं आग की अब यह मकान कनव खन्ना के पास हैं जिसकी शिकायत पर आगे की कार्रवाई की जारी हैं दूसरी तरफ पॉल मर्चेंट के मालिक संदीप बंसल ने पुष्टि की हैं यह कोठी काफी समय पहले बेच चुकें हैं पहले इस कोठी में रहा करते थे