Vigilance Bureau nabs SMO

सेवामुक्त SMO के खिलाफ 1,15,000 रुपए रिश्वत लेने पर हुआ मामला दर्ज

Punjab Vigilance Bureau

चंडीगढ़, 1 दिसंबरः Vigilence Bureau nabs Retired SMO with Corruption Charges 

विजिलेंस ब्यूरो के अंतर्गत एक और मामला आया सामने 
पंजाब विजीलैंस ब्यूरो (विजीलैंस ब्यूरो) (Punjab Vigilance Bureau) ने गुरूवार को भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम के अंतर्गत सिवल अस्पताल मजीठा में तैनात रहे सीनियर मैडीकल अफ़सर (SMO) डॉ. सतनाम सिंह (Dr. Satnam Singh) के विरुद्ध 1,15,000 रुपए की रिश्वत (Bribe) मांगने और लेने के दोष अधीन भ्रष्टाचार (Corruption) का मामला दर्ज किया है।

इस संबंधी जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि दोषी एस. एम. ओ, निवासी फ्रेंड्ज़ ऐवीन्यू, अमृतसर को मुख्यमंत्री की भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन पर दर्ज करवाई गई ऑनलाइन शिकायत की जांच के उपरांत गिरफ़्तार किया गया है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता मलकीत सिंह (Malkeet Singh) निवासी गाँव अठवाल, ज़िला अमृतसर ने बताया कि उक्त एस. एम. ओ. ने एक पुलिस केस सम्बन्धी मेडिको लीगल रिपोर्ट देने के एवज में 1,15,000 रुपए रिश्वत की मांग की और प्राप्त भी की।

प्रवक्ता ने आगे कहा कि विजिलेंस ब्यूरो ने शिकायत में लगाए गए दोषों की जांच की है और रिश्वत की रकम मांगने और स्वीकार करने के दोषी पाये जाने के बाद ही उक्त एस. एम.ओ. के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया है। इस सम्बन्धी विजीलैंस ब्यूरो के थाना अमृतसर में भ्रष्टाचार रोकथाम एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि इस मामले की आगे जांच जारी है।