उत्तराखंड के ऋषिकेश में हैवानियत: रिजॉर्ट में 19 साल की रिसेप्शनिस्ट ने नहीं बेचा जिस्म तो बेरहमी से कर दी गई हत्या, 5 दिन लापता रहने के बाद आज मिली लाश

Rishikesh Ankita Bhandari Case

Rishikesh Ankita Bhandari Case

Rishikesh Ankita Bhandari Case : उत्तराखंड (Uttarakhand) के ऋषिकेश से हैवानियत की हद को पार कर जाने वाला एक मामला सामने आया है| यहां लक्ष्मण झूला के नजदीक एक रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम करने वाली अंकिता भंडारी (Ankita Bhandari) नाम की एक 19 साल की लड़की पिछले करीब 5 दिन से गायब थी और अब पुलिस तहकीकात में उसकी हत्या की खबर सामने आई है| पुलिस ने अंकिता की लाश को एक नहर से बरामद किया है|

पुलिस की गिरफ्त में 3 आरोपी

इधर, मामले (Ankita Bhandari Case) में पुलिस ने आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है| पुलिस ने अंकिता भंडारी की हत्या मामले में तीन आरोपी पकड़े हैं| इन तीन आरोपियों में मुख्य आरोपी रिजॉर्ट का मालिक पुलकित आर्या बताया जा रहा है| बताया जाता है कि पुलकित आर्या के पिता एक राजनीतिक पार्टी से संबंध रखते हैं|

क्या हुआ अंकिता भंडारी के साथ?

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है| बताया जाता है कि आरोपियों ने रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी से रिजॉर्ट में आने वाले लोगों के साथ वेश्यावृत्ति करने को कहा था| यानि अंकिता भंडारी पर दवाब बनाया जा रहा है था कि वह रिजॉर्ट में आने वाले ग्राहकों को अपना जिस्म बेचे| बताते हैं कि, जब अंकिता भंडारी ने ऐसा करने से साफ इंकार कर दिया तो खुंदक में मुख्य आरोपी और रेजॉर्ट मालिक पुलकित आर्या ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी और लाश नजदीक एक नहर में फेंक दी|

परिवार वालों ने लापता होने की शिकायत की

इधर, परिवार वालों को यह नहीं पता चल सका कि अंकिता भंडारी की हत्या कर दी गई है| परिवार वालों ने तो अंकिता भंडारी के घर न पहुंचने और लापता होने की शिकायत पुलिस को दी| परिवार वालों को यह अंदेशा नहीं था कि अब उनकी बेटी हैवानियत की भेंट चढ़ चुकी है|

इलाके की महिलाओं में आक्रोश

बतादें कि, इस तरह के मामले (Ankita Bhandari Case) के बाद इलाके के लोगों में आक्रोश है| खासकर महिलायें सड़क पर उतर आई हैं| आज जब पुलिस आरोपियों को गाड़ी में बिठाकर ले जा रही थी तो महिलाएं गाड़ी के सामने आकर खड़ी हो गईं और गाड़ी को चारो तरफ से घेरकर आरोपियों पर अपना गुस्सा दिखाने पर जुट गईं|

Rishikesh Ankita Bhandari Case
Rishikesh Ankita Bhandari Case