UKSSSC Paper Leak प्रकरण में लंबी पूछताछ के बाद जेई गिरफ्तार, अब तक 20 आरोपित हिरासत में

UKSSSC Paper Leak case

UKSSSC Paper Leak प्रकरण में लंबी पूछताछ के बाद जेई गिरफ्तार, अब तक 20 आरोपित हिरासत में

UKSSSC Paper Leak: 22 जुलाई को मुकदमा दर्ज होने के बाद एसटीएफ ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग(Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) की स्नातक स्तरीय परीक्षा(graduate level exam) में पेपर लीक की जांच शुरू की थी। तीन दिन बाद ही छह आरोपियों को गिरफ्तार किया(accused arrested) गया। अब तक मामले में बीस गिरफ्तारियां हो चुकी है। शुक्रवार को एसटीएफ ने पेपर लीक मामले में एक जूनियर इंजीनियर(Junior Engineer) को गिरफ्तार किया। 

उत्तराखंड परीक्षा पेपर लीक मामले में उत्तराखंड नकल माफिया के तार उत्तर प्रदेश के  नकल माफिया से जुड़ रहे हैं। एसटीएफ उत्तराखंड द्वारा लंबी गहन पूछताछ के बाद धामपुर निवासी जूनियर इंजीनियर ललित राज शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है और आज उसे न्यायलय में पेश किया जाएगा।  

ललित राज शर्मा के धामपुर स्थित फ्लैट पर दो दर्जन से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा से पहली रात पेपर लीक के प्रश्नों को सॉल्व किया था। नकल के अड्डे पर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के लोग इकट्ठा हुए थे। जिसके बाद एसटीएफ ने बड़े खुलासे के लिए टीम को गैर प्रांतों में रवाना किया गया।